ऑडी की नई आरएस5 कूपे भारत आ गई है। भारत में इसे 11 अप्रैल 2018 को लॉन्च किया जाएगा। ऑडी कारों की रेंज में इसे ए5 सीरीज में रखा जाएगा। ए5 रेंज में यह ऑडी की सबसे पावरफुल पेशकश होगी। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम4 और मर्सिडीज़-एएमजी सी63 एस से होगा। इसकी कीमत एक करोड़ रूपए के आसपास होगी।
ऑडी आरएस5 कूपे में नया 2.9 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 450 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, इसे आरएस डायनामिक पैकेज के जरिये 280 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.9 सेकंड का समय लगेगा।
आरएस5 कूपे में ए5 वाला बोनट, बड़ी हैक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। इस में नया फ्रंट बंपर, बड़े एयरडैम के साथ दिया गया है, जो इसे रेग्यूलर ए5 से अलग बनाता है। राइडिंग के लिए इस में 19 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं 20 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी इस में रखा गया है। यह दो दरवाजों वाली 5-सीटर कूपे कार है।
आरएस5 कूपे के केबिन को स्पोर्टी लेआउट दिया गया है। केबिन में आरएस स्पोर्ट सीटें, फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील और वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है।
यह भी पढें : जून में दस्तक देगी ऑडी की ये शानदार कार
इस स्टोरी को ABP न्यूज़ ने संपादित नहीं किया है. ये cardekho.com की फीड से सीधे प्रकाशित की गई.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title:
Read all latest Auto News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.