नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की पहली बार किताब लिखी है. इसका टाइटल है 'पैराडाइज टॉवर्स'. श्वेता नंदा की ये किताब अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है. इस किबात के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, "मेरे मन में 'पैराडाइज टॉवर्स' लिखने का विचार एक सुबह जागने के बाद आया. यह मेरे लिए अस्वाभाविक नहीं है. मैं कथाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती हूं. बचपन में हमें पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और हमें कल्पनाएं करने की पूरी छूट थी."
उन्होंने कहा कि वह अपनी पहली किताब प्रकाशित होने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर बेचैन भी हैं. किताब को हॉर्पर कॉलिंस इंडिया प्रकाशित कर रही है. कहा जा रहा है कि श्वेता की किताब की लॉन्चिंग के मौके पर पूरा बच्चन परिवार मौजूद होगा.
हाल ही में श्वेता नंदा के बेटे अग्स्तया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हो रही थी जिसमें वो शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ पार्टी करते नजर आ रहे थे. वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की तो बिग बी जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की नजर आने वाले हैं.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: amitabh bachchan daughter shweta nanda write book paradise tower to launch in october
Read all latest Bollywood News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.