कोलकाता: ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी ने कहा कि वह अपने देश के बाहर अगर कहीं शूटिंग करना चाहते हैं तो भारत उनकी पसंदीदा स्थानों की सूची में सबसे ऊपर है, क्योंकि दोनों देशों में बहुत सारी सांस्कृतिक समानताएं हैं.
मजिदी अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन करने के लिए हाल में कोलकाता में थे. उन्होंने कहा कि जबतक सांस्कृतिक संपर्क नहीं हो, फिल्मकार के लिए अपने देश से बाहर जाना मुश्किल होता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ईरान में एक जगह है, जिसका नाम बलूच है. यह भारतीय संस्कृति के बहुत करीब है. मैंने अपनी पहली फिल्म वहीं शूट की थी.’’
मजिदी ने कहा कि बलूच भी रीति-रिजावों के मुताबिक भारत जैसा महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी कारक मुझे सोचने पर मजबूर करते हैं कि अगर मैं ईरान के बाहर फिल्म बनाना चाहूंगा तो भारत मेरी सबसे पसंदीदा जगह होगी.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Beyond the clouds director Majid majidi talks about india
Read all latest Bollywood News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.