Children’s Day: अबराम से लेकर तैमूर-मीशा तक, बचपन में ही स्टार बन चुके हैं बॉलीवुड सितारों के ये बच्चे
आज देश भर में चिल्ड्रेन्स डे की धूम है. इस खास मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं बॉलीवुड के स्टार किड्स की क्यूट तस्वीरें जो बचपन में ही सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं. चाहें अबराम हो या फिर तैमूर या आराध्या... इन सभी स्टार किड्स की बचपन में ही लाखों की संख्या में फैंस हैं. इनकी एक झलक का इंतजार फैंस को हमेशा ही रहता है. आगे देखिए इन सेलिब्रिटी किड्स की दिल छू लेने वाली तस्वीरें (Photo: Social Media)
शाहरूख खान के छोटे बेटे अबराम इतने क्यूट हैं कि उनकी एक झलक का बेसब्री से इंतजार रहता है. जब भी शाहरूख उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं वो कुछ ही देर में वायरल हो जाती हैं. (Photo: Social Media)
करीना और सैफ के बेटे तैमूर तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. जब भी तैमूर कहीं नज़र आते हैं हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता है. तैमूर हमेशा ही अपनी क्यूटनेस से दिल जीत लेते हैं. (Photo: Social Media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
शाहिद कूपर और मीरा की बेटी मीशा अपनी क्यूटनेस से लोगों कादिल जीत लेती हैं. जब भी कैमरा उनकी तरफ होता है वो उधर ही देख रही होती हैं. शाहिद भी मीशा की खूब तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. (Photo: Social Media)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं. एयरपोर्ट हो या फिर कोई फंक्शन आराध्या जहां भी जाती हैं उनकी झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. (Photo: Social Media)
सलमान खान के भांजे आहिल भी हमेंशा सुर्खियों में रहते हैं. अर्पिता और आयुष अपने बेटे की तस्वीर हमेंशा ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. (Photo: Social Media)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा की तस्वीरें खूब पसंद की जाती हैं, हालांकि अक्षय भरसक कोशिश करते हैं कि नितारा का चेहरा कोई ना देख पाए. ट्विंकल भी नितारा की तस्वीरें पोस्ट करती हैं लेकिन उसमें चेहरा कभी-कभार ही नज़र आता है. (Photo: Social Media)
तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य भी लोगों को खूब भाते हैं. अक्सर तुषार उनकी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. (Photo: Social Media)