इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार है जिन्होंने इससे पहले 'तलवार' फिल्म को डायरेक्ट किया था. 'राजी' को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने 'कॉलिंग सहमत' नामक उपन्यास लिखा. ये फिल्म राज़ी भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, ''हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.'' बता दें कि ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Raazi Trailer, Alia Bhatt's mother Soni Razdan in the trailer
Read all latest Bollywood News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.