मुंबई: 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री जबरदस्त है.
'एक था टाइगर' के पांच साल बाद सलमान और कैटरीना फिर साथ हैं और दोनों ने 'टाइगर जिंदा है' के गीत की शूटिंग की. उन्होंने 'स्वैग से करेंगे सब का स्वागत' नामक गीत पर डांस किया.
जफर ने कहा, "हर कोई पहले से ही जानता है कि सलमान और कैटरीना की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री जबरदस्त है और इस गीत में इस कैमिस्ट्री का खूबसूरती से उपयोग किया गया है."
इस गीत में 100 नर्तक हैं, जिनमें प्रशिक्षित बैलेनिन, हिप-हॉप और अफ्रो-डांसहॉल डांसरों सहित ग्रीस, फ्रांस और त्रिनिदाद और टोबैगो के डांसर शामिल हैं.
उन्होंने कहा, "'एक था टाइगर' में सभी ने सलमान और कैटरीना की कैमिस्ट्री को पसंद किया था, इसलिए हमारे लिए यह देखना चुनौतीपूर्ण था कि वह कैसे लगेंगे. उनकी कैमिस्ट्री पर काफी ध्यान दिया गया है कि उनका स्टाइल और लोकेशन कैसा है."
जफर ने कहा कि सलमान और कैटरीना एक साथ अच्छे दिखते हैं. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए काफी उत्साहित हैं.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Salman Khan And Katrina Kaif’s Chemistry Is ‘Sizzling’ In Tiger Zinda Hai, Says Ali abbas zafar
Read all latest Bollywood News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.