नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से खूब धमाल मचा रही है. सलमान और कैटरीना के फैंस इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ने भारत में पहले दिन 33 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है.
भारत में तो फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी ये सभी जानते थे, लेकिन सलमान की इस फिल्म ने विदेशी सरजमीन पर भी शानदार शुरूआत हासिल की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने यूएई में 6.08 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 1.01 करोड़ और न्यूजीलैंड में 38.54 करोड़ रुपए की कमाई की.
ये है वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
गौरतलब है कि अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी ये फिल्म यूएई, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारत से पहले रिलीज हुई थी. फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पर नजर दौड़ाए तो इसका पहले दिन का आंकड़ा 41 करोड़ 22 लाख 54 हजार तक पहुंच चुका है.
शाहरुख का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान
आपको बता दें कि शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने भारत में पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई की थी. आज तक शाहरुख की इस फिल्म का पहले दिन का ये रिकॉर्ड कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. खास बात ये है कि सलमान की टाईगर जिंदा है ने पहले दिन दुनियाभर में जितना कमाया है उससे ज्यादा शाहरुख की फिल्म ने एक ही दिन में सिनेमाघरों से बटोर लिए थे.
बता दें कि ये फिल्म भारत में कुल 4600 स्क्रीन और विदेशो में 1100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ये फिल्म 5700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. बता दें कि ये फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Tiger Zinda Hai worldwide box office collection day 1st
Read all latest Bollywood News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.