श्रद्धा शशिधर भले ही मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को न दिला पाईं हो लेकिन उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व बखूबी किया.
इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें,
- श्रद्धा मुख्यत: चेन्नेई की एक मॉडल हैं और उनकी पढ़ाई नासिक के देवलाली आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है.
- श्रद्धा ने मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने वहां से मास मीडिया में डिग्री हासिल की है.
You are gold, solid gold . @missindiaorg #missdiva2017 @thetiarapageanttrainingstudio @ritikaramtri
A post shared by shraddha (@shraddha_shashidhar) on
- श्रद्धा सिर्फ एक ब्राइट स्टूडेंट ही नहीं बल्कि वो एक अच्छी धावक भी हैं, साथ ही वो एक नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर भी रही हैं.
- स्पोर्ट्स के अलावा श्रद्धा शशिधर एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं, और ट्रैवलिंग का भी खासा शौक रखती हैं.
Unveiling to you the official bikini photo shoot Miss diva 2017 @missindiaorg Designer - @nidhimunim Photographer - @taras84 Make up and hair - @biancalouzado_79
A post shared by shraddha (@shraddha_shashidhar) on
- उनके हाथ से भले ही मिस यूनिवर्स का खिताब फिसल गया हो, लेकिन देश में होने वाले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वो जीत अपने नाम कर चुकीं हैं. जिनमें 'यामाहा फसिनो मिस डिवा 2017' और 'मिस (द ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी) दक्षिण 2017' का खिताब शामिल है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: unknown facts about shraddha Shashidhar
Read all latest Bollywood News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.