In Pics: 'पद्मावती' विवाद के सवाल पर करन जौहर ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन
संजय लीला भंसाली की एतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड की कुछ हस्तियां इस फिल्म के समर्थन में उतर आई हैं तो वहीं कुछ इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते है. आपको बताते हैं कि इस विवाद पर जब जाने-माने डायरेक्टर करन जौहर से पूछ गया तो उन्होंने क्या कहा...
सबसे पहले बता दें कि करन जल्द ही रेडियो स्टेशन पर 'लव गुरू' के अंदाज में रेडियो जॉकी के रूप में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसी के लॉन्च पर उनसे पद्मावती के बारे में पूछा गया.
'पद्मावती' पर मचे बवाल के मद्देनजर एक कलाकार के रचनात्मक अधिकारों और स्वतंत्रता को रोकने पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर करन जौहर का जो रिएक्शन था वो वाकई हैरान करने वाला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
करन जौहर ने इस विवाद पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, "यह शो प्यार, दोस्ती और संबंधों पर आधारित है. मैं ऐसे (पद्मवती) उत्तेजक मुद्दों पर बात करना नहीं चाहता.
बता दें कि करन जौहर किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. कभी-कभी उन मुद्दों पर बवाल भी मचता है लेकिन करन उससे डरते नहीं. लेकिन इस फिल्म को लेकर करन ये रिएक्शन वाकई किसी ने सोचा नहीं था. आपको बता दें कि पिछले साल करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म का विरोध भी देशभर में खूब हुआ था और उस दौरान इंडस्ट्री ने खुलकर इस डायरेक्टर का साथ दिया था.
साथ ही आपको बता दें कि पद्मावती के समर्थन में सलमान खान भी उतर आए हैं. हाल ही में सलमान खान ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में कुछ गलत नहीं होता.
बता दें कि करन जौहर किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. कभी-कभी उन मुद्दों पर बवाल भी मचता है लेकिन करन उससे डरते नहीं. लेकिन इस फिल्म को लेकर करन ये रिएक्शन वाकई किसी ने सोचा नहीं था. आपको बता दें कि पिछले साल करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म का विरोध भी देशभर में खूब हुआ था और उस दौरान इंडस्ट्री ने खुलकर इस डायरेक्टर का साथ दिया था.
दीपिका पादुकोण ने हर तरफ हो रहे विरोध पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि उनकी फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. फिल्म की रिलीज के पहले मचे बवाल पर अभिनेत्री ने कहा, "यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है. इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं." उन्होंने कहा, "हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसरबोर्ड के प्रति है और मैं जनाती हूं और मेरा मानना है कि फिल्म को रिलीज होने से कुछ भी नहीं रोक सकता." इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी हैं और ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है.