हाइक मैसेंजर के उपाध्यक्ष पथिक शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने वॉलेट पर जबरदस्त आकर्षण देखा है. उन्होंने आगे कहा कि इस महीने रिचार्ज और व्यक्ति से व्यक्ति के बीच लेनदेन (पीयर टू पीयर ट्रांजेक्शन) जैसी सेवाओं में 50 लाख से ज्यादा लेनदेन किए गए हैं. आगे आने वाले समय में हम इससे और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक के ए गणेश ने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में हाइक वॉलेट के शामिल होना हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में स्थान दिया जाएगा."
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Hike handles Airtel payment bank for mobile wallet
Read all latest Business News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.