टोरंटो: टोरंटो के अरबपति और परोपकारी कार्यों में आगे रहने वाले बैरी शेरमेन और उनकी पत्नी अपने घर में मृत पाए गये हैं. पुलिस ने बताया कि वे मौत को संदिग्ध मान कर उस दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं.
कांस्टेबल डेविड हॉपकिन्सन कल एपटेक्स संस्थापक बर्नार्ड "बॅरी" शेरमेन के घर में मिले शव की पहचान नहीं कर पाए थे लेकिन ओनटारियो के स्वास्थ्य मंत्री एरिक होस्किन ने बताया कि पाए गए शव अरबपति दंपति के हैं.
हॉपकिन्सन ने बताया कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी और अधिकारी मामले और घटना की जांच कर रहे हैं.
दंपति के घर के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में हॉपकिन्सन ने कहा, ‘उनकी मौत की परिस्थितियां संदिग्ध नजर आ रही हैं और हम उसी दृष्टिकोण से जांच कर रहे हैं.’
हॉपकिन्सन ने बताया कि कल दोपह के करीब एक ‘चिकित्सा शिकायत’ को लेकर उत्तर टोरोंटो स्थित शेरमैन के घर से फोन आया था. उन्होंने शव पर किसी तरह के निशान या घटना के बारे में बताने से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
ओंटारियो के स्वास्थ्य मंत्री एरिक होस्किन ने एक ट्वीट के जरिए अपने ‘प्रिय मित्र’ की मौत पर दुख व्यक्त किया है और उन्हें एक शानदार इंसान करार दिया है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Murder-suicide suspected in deaths of Toronto billionaire and wife
Read all latest Crime News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.