एयरटेल, जियो और वोडाफोन के साल 2018 के वो प्लान जो आपके बजट में फिट होंगे
नए साल के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान में बदलाव किए हैं तो वहीं रिलायंस जियो कैशबैक ऑफर और नए न्यू ईयर 2018 टैरिफ प्लान लेकर आया है. इसके साथ ही एयरटेल और वोडाफोन ने भी नए टैरिफ प्लान ग्राहकों के लिए उतारे हैं. यहां जाने आपके लिए साल 2018 का बेस्ट प्लान कौन सा हो सकता है.
रिलायंस जियो ₹199: प्लान में जियो यूजर को हर दिन 1.2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगा. साथ ही अमलिमिटेड मैसेज भी इस प्लान में दिए जा रहे हैं. 199 रूपये वाले ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा.
रिलायंस जियो ₹299: ज्यादा डेटा चाहने वाले यूजर्स के लिए 299 रुपये के प्लान उतारा गया है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अमलिमिटेड मैसेज मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन ही दी गई है. दोनों प्लान का फायदा जियो के प्राइम सब्सक्राइबर ही उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
एयरटेल ₹199: इस प्लान में 1 जीबी 4G डेटा हर दिन और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए है.
वोडाफोन ₹198: इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटे़ड लोकल कॉल और एसटीडी कॉल मिलेगी. प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
रिलायंस जियो ₹459: इसमें हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और मैसेज मिलेंगे. प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है.
एयरटेल ₹448: 448 रुपये में फ्री वॉइस कॉल के साथ 70 दिनों तक हर रोज़ 1 जीबी डेटा देने का प्लान पेश किया है. वॉइस कॉल फ्री है.
वोडाफोन ₹458: इस प्लान में 70 दिन तक हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड और 100 मैसेज हर दिन मिलेंगे.
एयरटेल ₹799: एयरटेल ने अपने 799 रुपये वाले प्लान को रिवाइज कर दिया है अब इसमें ग्राहकों को हर दिन 3.5 जीबी डेटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. 799 रुपये में 28 दिनों के लिए 98 जीबी 4G/3G डेटा मिलेगा.
रिलायंस जियो ₹799: जियो के प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा ही मिल रहा है. साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और मैसेज दिए जा रहे हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.