दिसंबर तक भारत में WhatsApp से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे आप- रिपोर्ट
व्हाट्सएप भारत में इस साल दिसंबर तक UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च कर देगा. फैक्टर डेली की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप नवंबर महीने में इस फीचर का बीटा प्रोग्राम शुरु करेगी.
दिसंबर में इस फीचर को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा. फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.
अगस्त महीने में व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में इस फीचर को स्पॉट किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
खबर के मुताबिक व्हाट्सएप पीटूपी मोबाइल पेमेंट को एप के साथ इंडिग्रेट करने के फीचर पर काम कर रहा है. दिसंबर तक फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप ये पेमेंट फीचर ला सकता है.
आपको बता दें कि अमेरिका में फेसबुक मैसेंजर एप मोबाइल पेमेंट सपोर्ट करता है. भारत में व्हाट्सएप जल्द UPI पेमेंट सपोर्ट करने लगेगा.
खबरों की मानें तो व्हाट्सएप की ओर से बैंकों और NPCI से UPI-बेस्ड पेमेंट सपोर्ट को लेकर बातचीत तेज हो चुकी है.
खास बात ये है कि हाइक मैसेंजर और वीचैट जैसे एप पहले से ही UPI-बेस्ड पेमेंट सपोर्ट कर रहे हैं. व्हाट्सएप इस मामले में थोड़ा पीछे है.
भारत में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप है ऐसे में इस एप में इस फीचर का यूजर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यूपीआई और भीम एप उतारे हैं.