आईईए के शताब्दी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोविंद ने देखा कि वहां मौजूद लोगों के बीच खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. यह देखकर कोविंद ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया और दर्शकों की तरफ देखा, क्योंकि उधर शोर होने लगा था. सम्मेलन में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों के बीच खाने के पैकेट बंटते देखकर कुछ छात्र पैकेट हासिल करने के लिए अपनी सीट से खड़े हो गए थे.
मुझे लगता है कि खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं
कोविंद ने कहा, ‘‘आर्थिक जगत में जो कुछ हो रहा है, वही तस्वीर मैं इस सम्मेलन में भी देख रहा हूं. मुझे लगता है कि खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. निश्चित तौर पर यह जरूरी है, लेकिन इसने तो व्यवस्था को ही गड़बड़ कर दिया है.’’ खाने के पैकेटों का वितरण रोकने के लिए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की ओर से दिए गए दखल के बीच कोविंद ने कहा, ‘‘लिहाजा, मैं आयोजकों से अनुरोध करता हूं, क्या वे कुछ देर के लिए खाने के पैकेटों का वितरण रोकेंगे .’’ इसके बाद राष्ट्रपति ने अपना संबोधन पूरा किया.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Food was Shared between The president’s speech, unhappy, he stopped his speech
Read all latest India News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.