झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रजरप्पा में विकास संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम रघुवरदास ने पत्रकारों से कहा कि रजरप्पा को वैष्णो देवी के तर्ज विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इस मंदिर को बनाने के लिए दो सौ करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
सिर्फ रजरप्पा ही नहीं हम पूरे राज्य में पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. झारखण्ड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। #NewJharkhand pic.twitter.com/9ziEyzDhWq
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 18, 2017
सीएम रघुवरदास ने कहा, ‘’पर्यटक को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.’’ उन्होंने रजरप्पा में पंडा समाज और दुकानदारों से कहा, ‘’सरकार पहले सभी को बसाएगी तब उजाड़ेगी.’’
मंदिर के बारे में जानें-
झारखंड में रामगढ़ जिले में रजरप्पा का यह प्रसिद्ध मंदिर भारत के सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में से एक है. यह मंदिर देवी छिन्नमस्तिका के दैव्य रूप के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर लोगों की श्रद्धा के महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है. यहां सालभर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. ये मंदिर भैरवी- भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर बसा है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Jharkhand: Govt will doveChhinnamasta Temple
Read all latest India News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.