नई दिल्ली: सलमान खान गुरुवार दोपहर से राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. सलमान खान के सलाखों के पीछे जाने की वजह देश जानता है कि उन्हें काले हिरण को मारने का दोषी पाया गया है. सलमान पर आए फैसले के बाद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें गुनाह की नहीं बल्कि मुसलमान होने की सजा मिली है.
कौन कर रहा है ऐसा दावा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा है कि सलमान खान मुसलमान हैं इसलिए वो जेल में हैं. ख्वाजा आसिफ ने कहा है, ''अगर जानवरों का कोई धर्म होता और सलमान ने जिस काले हिरण को मारा वो मुसलमान होता तो उसको इंसाफ नहीं मिलता.''
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क ने कहा, ''मोदी सरकार में देश के अंदर मुसलमानों, दलितों के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है, ये भी उसी जुल्म का हिस्सा है. देश का जिम्मेदार आदमी है, देश का सिर ऊंचा किया है. इसके बावजूद भी उसे सजा दी गई ये भी उसी जुल्म का हिस्सा है. जो दलितों, मुसलमानों के साथ जुल्म किया जा रहा है
उसी नीयत से ये काम हुआ है.''
सलमान की सजा पर बीजेपी ने क्या कहा?
सलमान खान की सजा पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान का जवाब बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया. मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''कार्रवाई जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करनी है. कार्रवाई कभी ठीक हो सकती है कभी गलत हो सकती है. उनसे पूछना चाहिए कि हाफिज सईद के खिलाफ जो आपका कोर्ट बोल रहा है. वो कौन से अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन है. उस बात का जवाब दें, उस मुद्दे से भटकाने के लिए वो सलमान का मसला खींच रहे हैं.''
सलमान की सजा पर क्या कहता है कानूनी पक्ष?
देश के भीतर जो लोग अदालत के फैसले पर धर्म का नाम लेकर साजिश का आरोप लगाते हैं वो कोर्ट की अवमानना करते हैं, अदालत सबूतों पर फैसला करती है. इसलिए हमारी पड़ताल में मुसलमान होने की वजह से सलमान खान को सजा मिलने का दावा झूठा साबित हुआ है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: know truth of this viral message about salman khan
Read all latest India News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.