नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की बागडोर बेटे राहुल गांधी को सौंपने के बाद सोनिया गांधी छुट्टियों पर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में सोनिया गांधी साइकिल चलाते दिख रही हैं और कहा जा रहा है कि ये तस्वीर गोवा की है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनिया गांधी क्रिसमस के एक दिन बाद यानि 26 दिसंबर को ही गोवा चली गईं. आज कांग्रेस पार्टी 133वीं सालगिरह मना रही है, ऐसे वक्त में सोनिया गांधी का मौजूद नहीं होना उनके रिटायरमेंट की तरफ इशारा कर रहा है. हालांकि कांग्रेस ने कहा था कि सोनिया गांधी अध्यक्ष पद राहुल गांधी को सौंप रही हैं, लेकिन राजनीति से रिटायर नहीं हो रही हैं.
बता दें कि 16 दिसंबर को सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान राहुल गांधी को सौंप दी थी. राहुल गांधी को पार्टी की जिम्मेदारी देते हुए उन्होंने कहा था कि पार्टी अपने को दुरूस्त करेगी और देश में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार रहेगी. उन्होंने कहा, राहुल मेरा बेटा है. उसकी तारीफ करना उचित नहीं लगता...मगर इतना जरूर कहूंगी कि बचपन से ही उसने अपार दुख झेला था. लेकिन राजनीति में आने पर उसने ऐसे व्यक्तिगत हमले को झेला जिसने उससे और भी निडर इंसान बनाया. मुझे उसकी सहनशीलता और दृढ़ता पर गर्व है. मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल पार्टी का नेतृत्व सच्चे दिल, धैर्य और पूर्ण समर्थन के साथ करेंगे.’’
सोनिया गांधी 19 साल तक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष रहीं.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Sonia Gandhi holidaying in Goa, photo widley shared on social media
Read all latest India News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.