3. सरकार ने शुक्रवार को उस प्रस्तावित कानून के मसौदे को मंजूरी दी जिसके तहत एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को गैरकानूनी और अमान्य ठहराया जाएगा. ऐसे करने वाले पति को तीन साल जेल की सजा होगी. इस विधेयक को अब संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक’ पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विचार किया और अपनी मंजूरी दी.http://bit.ly/2k0lcHd
4. जेडीयू से निष्कासित और राज्यसभा से सदस्यता छिन जाने के बाद शरद यादव को अब दिल्ली हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने राज्यसभा सदस्य के रूप में अयोग्यता पर रोक लगाने की मांग करने वाली शरद यादव की याचिका पर आज कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया. बता दें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने जेडीयू की मांग पर शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा की सदस्यता को खत्म करने का फैसला सुनाया था.http://bit.ly/2APMQki
5. डेबिट कार्ड के जरिए दो हजार रुपये की खऱीद में आसानी होगी. सरकार ने डेबिट कार्ड के साथ ही भीम यूपीआई या फिर आधार आधारित भुगतान व्यवस्था का इस्तेमाल कर 2 हजार रुपये तक के लेन-देन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआऱ के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है. एमडीआर को ट्रांजैक्शन फीस के नाम से भी जाना जाता है. एमडीआर को दूसरे शब्दों में ट्रांजैक्शन फीस भी कहते हैं.http://bit.ly/2jYVmDs
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Top
Read all latest India News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.