नई दिल्लीः 2017 में बहुत से सेलेब्स ऐसे थे जो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के कारण चर्चा में रहे. जी हां, 2017 के लेखा-जोखा में आज हम आपको उन पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालभर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद की गईं.
लग्जरी कारों के शौकीन पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुगाटी काइरॉन कार खरीदी जिसकी कीमत तकरीबन 19 करोड़ रुपये है. इंस्टा पर इस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया.
सेलेना गोमेज़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी सबसे यंग फैन को हग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे खूब पसंद किया गया.
लियो मेस्सी के पूर्व टीममेट, नेमार जूनियर की विदाई वीडियो भी खूब पसंद की गई.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने बुगाटी कस्टमाइज कार का क्लोज़अप वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था जिसे काफी पसंद किया गया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जब अलग-अलग एंगल से गोल करने की वीडियो पोस्ट की, तो उसे भी लोगों ने खूब पसंद किया.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: 2017 The most liked celebrity videos in instagram
Read all latest Lifestyle News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.