11 मौके जब Bigg Boss हॉटीज़ ने की हदें पार, छोटे पर्दे की ऑडियंस को किया असहज
वैसे तो बिग बॉस का घर अपने आप में एक दुनिया है. वहां लोगों के एक दूसरे के साथ 105 बिताए जाने के बाद, हम अलग-अलग तरह के विवाद और बनते बिगड़ते रिश्तों को देखते हैं. कई बार लोगों के दिल टूटते हैं, तो कई बार रोमांस और अश्लीलता जैसी चीज़ें भी देखने को मिलती हैं. वहीं कभी-कभी खूबसूरत कंटेस्टेंट्स अपने बिकनी अवतार में छोटे पर्दे पर मिडिल क्लास के ड्राइंग रूम में ऐसा तहलका मचाती हैं कि परिवार का साथ बैठकर टीवी देखना असहज हो जाता है. बिग बॉस अपने 11वें सीज़न में है, आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें जिन्होंने छोटे पर्दे की ऑडियंस को अचानक से असहज कर दिया.
इस तस्वीर में ब्लैक बिकनी पहने हुए मॉडल लोपामुद्रा राउत नजर आ रही हैं. ‘बिग बॉस 10’ का हिस्सा रही लोपा की इन तस्वीरों ने धमाल मचा दिया था.
लोपा की एक और तस्वीर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
इस तस्वीर में इंडियन मॉडल और एंकर रोशेल राव पिंक स्विमसूट में नज़र आ रही हैं. रोशेल ने बिग बॉस के 9वें सीज़न में अपनी इन्हीं अदाओं से छोटे पर्दे की ऑडियंस को असहज किया था.
बिग बॉस 8 का हिस्सा रहीं मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी होस्ट डियांड्रा सोरेस ने जब पूल के किनारे ऐसी अदाएं बिखेरी तब उनकी हॉटनेस के ऐसे ही तड़के से टीआरपी के सारे मीटर्स टूट गए.
इन्हें कौन नहीं पहचानता. आपको याद ही होगा कि करोड़ों दिलों की धड़कन अदाकारा सनी लियोनी बिग बॉस- 7 का हिस्सा थीं. जब वे ब्लैक बिकिनी में पूल में उतरीं तो मानो कहर बरप गया.
बाकियों ने ये बहुत बाद में किया लेकिन बिग बॉस में बिकिनी से आग लगाने का ट्रेंड तो मॉडल और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने ही शुरू किया. पहली बार अचानक से छोटे पर्दे पर ऐसी बोल्डनेस ऑडियंस ने कैसे हैंडल की होगी, बताना मुश्किल है.
कश्मीरा की एक और तस्वीर.
इस तस्वीर में पूल के अंदर अफगानी एक्ट्रेस विदा समदजई नज़र आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि पूल में वे कितनी हॉट लग रही हैं. बताते चलें कि पांचवें सीज़न में उन्होंने भी अपनी अदाओं से खूब कहर ढहाया था.
बिग बॉस के दूसरे सीज़न में नज़र आई एक्ट्रेस पायल रोहतगी जब पूल में उतरीं तो अकेले नहीं बल्कि विवादित सेलिब्रिटी राहुल महाजन के साथ पूल में मस्ती करती दिखीं. एक बार फिर छोटे पर्दे के दर्शकों को काफी असहज होना पड़ा.
मशहूर बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी की अदाकारा बेटी और टीवी होस्ट पूजा बेदी भी जब पूल में उतरीं तो उनके और आज के ज़माने के दर्शकों को यही लगा कि समय चाहे जितना भी बीत गया हो लेकिन वे अब भी उतनी ही हॉट हैं. पूजा शो के पांचवें सीज़न का हिस्सा थीं.
इस तस्वीर में काफी हॉट अंदाज में नजर आने वाली ये खूबसूरत लड़की भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मोनालीसा हैं. सोचिए उनकी इन तस्वीरों से क्या हुआ होगा. वहीं वे पूल में अकेले नहीं थीं बल्कि उनके साथ मस्ती करते कथित स्वामी ओम की तस्वीरें भी कैमरे में कैद की गई थीं.