एक्सक्लूसिव नाइट क्लब के एक इवेंट में उम्दा अंदाज़ में दिखीं गौरी और सुहाना
तस्वीरों में आप इस साल आई हिट फिल्म 'रईस' के सितारे शाहरुख ख़ान की पत्नी गौर और बेटी सुहाना को देख सकते हैं.
दोनों की ये तस्वीरें एक इवेंट से आई हैं. इस दौरान पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर गौरी काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
इस इवेंट के लिए मां और बेटी दिल्ली आए थे. आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में काले लिबास में सुहाना किसी फ्यूचर स्टार से कम नहीं दिख रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
दरअसल ये इवेंट लंदन के एक एक्सक्लूसिव नाइट क्लब का था.
क्लब का नाम Cirque Le Soir है.
Cirque Le Soir के इस एक्सक्लूसिव इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया गया था.
इसी को अटेंड करने सुहाना और गौरी दिल्ली आए थे.
ये बेहद पॉश क्लब है और यहां बेहद खास लोग ही आते हैं.
इसकी वजह ये है कि यहां होने वाले इवेंट्स के टिक्ट्स की कीमत पांच हज़ार से पांच लाख तक की होती है.
लॉन्च के दौरान दोनों (गौरी और सुहाना) की तस्वीरें के अलावा ये बाकी की उम्दा तस्वीरें भी आई हैं.