विराट के बाद इस क्रिकेटर ने रचाई शादी, सचिन, अंबानी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज हुए शामिल
टीम इंडिया के लिए साल 2017 का ये सीज़न शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी शादियों के लिए भी याद किया जाएगा.
नवंबर महीने में श्रीलंका सीरीज़ के बीच जहां टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार मेरठ में अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर के साथ शादी के बंधन में बंधे.
वहीं दिसंबर की शुरूआत में टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने बॉलीवुड की अदाकार सागरिका घाटगे को अपना जीवन संगिनी बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
भुवी और ज़हीर के बाद टीम इंडिया की ग्रैंड मैरिज भी इसी महिने हुई. हम बात कर रहे हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की क्वीन अनुष्का शर्मा की.
विराट ने 11 दिसंबर को इटली के एक शानदार रिज़ॉर्ट में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया.
अब इस लिस्ट में शामिल होते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुनाल पांड्या ने भी बीते बुधवार अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी रचाई.
शादी के इस मौके पर ये खूबसूरत कपल बेहद ही शानदार नज़र आ रहा था.
इस मौके पर बॉलीवुड, क्रिकेट और बिजनेस जगत की कई मशहूर और बड़ी हस्तियां शादी में शरीक हुईं.
आइये एक नज़र डालें किस किसने की क्रुनाल की शादी में शिरकत.
पिछली तस्वीरों में आपने देखा कि इस शादी नें सचिन तेंदुलकर से लेकर अंबानी परिवार तक इस शादी में पहुंचा. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा भी साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले शादी में पहुंचे.
अपने भाई की शादी में हार्दिक पांड्या बेहद ही आकर्षक लिबास में नज़र आए.
हार्दिक पांड्या की स्टाइल स्टेटमेंट ने एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया.
इनके अलावा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एली अवराम भी इस शादी में शिरकत करती नज़र आई.
उन्होंने अपनी खूबसूरत साड़ी से पूरी महफिल ही लूट ली.
एली अवराम मौजूदा समय में टीवी शो भी प्रेसेंट कर रही हैं.
इस मौके पर आकाश अंबानी हार्दिक पांड्या से गर्मजोशी से मिलते नज़र आए, हार्दिक और क्रुनाल दोनों ही आईपीएल में अंबानी परिवार की टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं.
इस मौके पर पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान भी शामिल हुए.
इस मौके पर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल भी शादी में शामिल हुए.
इरफान के अलावा पार्थिव पटेल भी शादी में शामिल हुए.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट भी इस समारोह में शामिल रहे.
इसके अलावा पूर्व सलेक्टर किरण मोरे भी शादी का हिस्सा बने.