नागिन 3 की नई नागिन करिश्मा तन्ना को मौनी रॉय ने दिया ये संदेश, देखें तस्वीरें
एकता कपूर के मशहूर सीरियल नागिन का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. यह सीरियल पिछले सीजन में दर्शकों के दिलों को जीतने में पूरी तरह कामयाब रहा.
इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि बीते सोमवार को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इसका पोस्टर भी रिलीज कर दिया.
पोस्टर रिलीज के साथ इस बात का खुलासा भी किया गया कि नागिन 3 के इस नए सीजन में मौनी रॉय मुख्य मूमिका में नहीं होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
बता दें कि मौनी रॉय बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. यही वजह है कि मौनी ने इस सीजन से खुद को दूर किया है.
नागिन 3 में मौनी रॉय की जगह करिश्मा तन्ना लीड भूमिका में होंगी. बता दें कि करिश्मा बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं हैं.
करिश्मा तन्ना नागिन 3 की पहली नागिन होंगी वहीं दूसरी नागिन का खुलासा अभी एकता कपूर की ओर से नहीं किया गया है.
वहीं नागिन का किरदार निभाने जा रहीं करिश्मा तन्ना के लिए मौनी रॉय ने एक संदेश भेजा है
इंस्टाग्राम पर भेजे गए इस संदेश में मौनी ने करिश्मा को बेस्ट विशेज़ देते हुए कहा कि ये सीरियल उनके दिल के बेहद करीब है. मौनी ने करिश्मा को बेहतरीन अदाकारा बताते हुए कहा कि उन्हों यकीन है कि करीश्मा उनकी जगह अच्छा काम करेंगी.