27 की हुईं एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला निया शर्मा, देखें प्री बर्थडे बैश Pics!
एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब पा चुकी जानी-मानी टीवी अभिनेत्री, निया शर्मा का 17 सितंबर को जन्मदिन था. इसी के साथ वे 27 साल की हो गईं.
उन्होंने जन्मदिन के एक दिन पहले छोटे पर्दे के अपने कुछ साथी कलाकारों के साथ ये दिन सेलिब्रेट किया.
उन्होंने अपने जन्मदिन के पहले की पार्टी में जमकर धमाल किया. इस स्लाइड में आप उसी की कुछ खास तस्वीरें देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
टीवी कलाकार अनिता हस्सनंदनी और उनके पति रोहित रेड्डी ने इस मौके पर निया के साथ मौजूद थे.
निया ने इस मौके पर एक बेहद ही खूबसूरत एक्वा ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमे वे बहुत सुंदर लग रही थीं.
शायद इसीलिए उन्हें एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब मिला है.
निया फिलहाल खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में काम करती दिखाई दे रही हैं.
निया को अपने जन्मदिन पर अपने फैंस से एक दर्जन से ज्यादा केक मिले हैं, इन्हें देखकर वे काफी खुश लग रही थीं.
निया ने इन केक्स के साथ कई फोटोज़ भी क्लिक की हैं. हम भी निया को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाईयां देते हैं. Photo- इंस्टाग्राम.
यहां से आगे देखें एशिया की इस तीसरी सबसे खूबसूरत महिला की चुनिंदा इंस्टाग्राम तस्वीरें-