पुणे फैशन वीक में निया ने रैंप पर बिखेरी अपनी चमक
टीवी सेन्सेशन निया शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुईं हैं. जी हां! ये छोटे पर्टे की इस अदाकारा ने बेहद उम्दा तस्वीरें इंस्टा पर अपलोड की हैं.
ये तस्वीरें पुणे फैशन वीक की हैं.
इस दौरान उन्होंने रैंप पर वॉक किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
शहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में 'रोशनी' के किरदार से फेम मिला था.
पिछले साल निया बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों को पछाड़ते हुए एशिया की टॉप तीन सेक्सी औरतों में अपना नाम दर्ज कराया.
निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मगर कुछ दिनों पहले उनका इंस्टाग्राम को किन्हीं हैकर्स ने हैक कर लिया था.
निया का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई नहीं दे रहा था. जिसकी वजह से वह कुछ दिनों के लिए परेशन थीं.
निया हाल ही में कलर्स टीवी के एडवेंचरस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थी.
बताते चलें कि इंस्टा पर निया के डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं.
निया की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.