सेंचुरियन की पिच पर भारी भरकम रोलर फिरने के बाद ये साफ हो गया है कि इस पिच पर भी स्पिनर्स के लिए कुछ खास मदद की उम्मीद कम ही है. ऐसे में अश्विन अब मेज़बान टीम को तेज़ रफ्तार गेंदों से सबक सिखाने के मूड में नज़र आ रहे हैं.
Just for fun - when @ashwinravi99 decided to bowl seam instead of spin #SAvIND pic.twitter.com/7bsCpndNkk
— BCCI (@BCCI) January 11, 2018
अश्विन ने पहले टेस्ट में महज़ 8.1 ओवर गेंदबाज़ी की और 2 विकेट चटकाए थे.
अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं, साथ ही पिछले 2 सालों में घरेलू सरज़मीं पर अश्विन ने अपनी गेंदों से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करके रखा है. अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 306 विकेट चटकाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट 13 तारीख से सेंचुरियन में खेला जाना है, जिसके बाद अंतिम टेस्ट 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में होगा.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: VIDEO: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘तेज़ गेंदबाज़ी’ करेंगे आर अश्विन
Read all latest Sports News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.