मैड्रिड: रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बन गए हैं. रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जार्जिना रौद्रिगेज ने बेटी को जन्म दिया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जार्जिना रौद्रिगेज ने अब तक शादी नहीं की है.
रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ अलाना मार्तिना का अभी जन्म हुआ है. जियो और अलाना दोनों ठीक है. हम बहुत खुश हैं.’’
A Alana Martina acaba de nascer! Tanto a Geo como a Alana estão muito bem! Estamos todos muito felizes! ❤️ pic.twitter.com/nMT4rYc32U
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) November 12, 2017
आपको बता दें कि बेटी के जन्म के समय वे वहां मौजूद थे. रोनाल्डो ने इसके लिए अपने कोच से मंजूरी भी ली थी. रोनाल्डो जुड़वा बच्चों इवा और मातेओ के भी पिता हैं जिनका जन्म जून में हुआ था. उन्होंने अपनी, जार्जिना और सात बरस के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Cristiano Ronaldo becomes father for fourth time
Read all latest Sports News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.