सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखे. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने 27 ओवर के खेल में 78 रन बना कर शानदार शुरूआत कर बड़े स्कोर की नींव रख दी है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज एडिन मार्कराम ज्यादा आक्रामक हो कर खेले और फिलहाल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी तरफ डीन एल्गर ने सतर्कता के साथ खेलते हुए 73 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली है.
भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किए गए इशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या की गेंद खेलने में अफ्रीकी सलामी जोड़ी ने थोड़ा धैर्य जरूर दिखाया लेकिन इसका असर अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर बिलकुल भी नहीं पड़ा. सात पारियों में एल्गर और मार्कराम ने पांचवीं बार 50 या उससे अधिक की साझेदारी की.
भारत की नजर अब तीसरे सेशन पर होगी जहां वो दिन के अंतिम के ओवरों का फाया उठाकर कुछ विकेट चटका सकें.
इससे पहले भारतीय टीम ने मैच में तीन बदलाव किए. पिछले मुकाबले में भारत के लिए सबसे अधिक 6 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन और ऋद्धीमन साहा को टीम से बाहर रखा गया है.
भुवनेश्वर के स्थान पर इशांत शर्मा, शिखर के स्थान पर केएल राहुल और साहा के स्थान पर पार्थिव पटेल को टीम के साथ जोड़ा गया है. वहीं चोट की वजह से बाहर हुए डेल स्टेन के स्थान पर साउथ अफ्रीकी टीम ने युवा ऑल-राउंडर ल्युइंगिसन एनगिडी को टीम के साथ जोड़ा. ये उनका पहला टेस्ट है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: SA vs IND 2nd Test: पहले सेशन में बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज
Read all latest Sports News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.