राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 17.5 ओवर में 153 रन बनाए. यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में वह और बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे जब बारिश के कारण पारी 17.5 ओवर में ही रोक दी गयी.
बार बार हो रही बारिश के चलते डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत दिल्ली के लिए छह ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य तय किया गया.
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आमरे ने कहा, ‘‘विकेट फिसलन वाला था और बल्लेबाज उसपर टिक नहीं पाए. विकेट कवर से ढके होने के कारण उसमें नमी घुस गयी जिससे विकेट का मिजाज बदल गया और आउटफील्ड भी धीमी हो गयी. इससे चौके लगना मुश्किल हो रहा था.’’
उन्होंने कहा कि टीम ने छोटे लक्ष्य की उम्मीद की थी लेकिन कुल मिलाकर वह टीम के प्रयास से खुश हैं.
सहायक कोच ने कहा, ‘‘यह हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल थी.’’
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: कोच आमरे ने फिसलन वाली पिच और धीमी आउटफील्ड को बताया हार की वजह
Read all latest Sports News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.