नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में कंटेस्टेंट्स का झगड़ा अब घर के बाहर भी पहुंच गया है. कल के एपिसोड में आकाश के बेनाफ्शा को लेकर किए गए कमेंट के बाद जमकर बवाल देखने को मिला था. अब आकाश को इस कमेंट की वजह से धमकी मिली है.
बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड ने आकाश को धमकी देते हुए कहा है, ''आकाश ये बात नहीं समझ रहा है कि घर के बाहर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बेनाफ्शा को प्यार करते हैं और उसका ख्याल रखते हैं. आकाश को इसके बारे में सोचना चाहिए. घर से बाहर आने पर मैं आकाश का जीना मुश्किल करने वाला हूं.''
Boyfriend Varun Sood Issues An Open Threat To Akash Dadlani After He Makes Nasty Comments On Benafsha Soonawalla #BB11 pic.twitter.com/b3Ds33p7WC
— The Khabri (@BiggBossNewz) November 8, 2017
बता दें कि आकाश ने नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद कहा था कि बेनाफ्शा अन हाइजेनिक हैं. इसके अलावा भी आकाश ने बेनाफ्शा को लेकर भद्दे कमेंट किए थे. आकाश के कमेंट के बाद घर में हंगामा शुरू हो गया था.
बेनाफ्शा पर किए गए कमेंट पर प्रियांक ने भी आकाश को जीना मुश्किल करने की धमकी दी थी. जबकि बाकी घरवाले भी इस कंटेस्टेंट भी इस कमेंट के बाद दो ग्रुप में बंट गए थे. लड़ाई के दौरान शिल्पा, पुनीश, अर्शी ने आकाश का साथ दिया, वहीं हिना, विकास, प्रियांक ने बेनाफ्शा का साथ दिया.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Bigg Boss 11: Benafsha’s boyfriend threaten Aakash
Read all latest Television News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.