Bigg Boss 11, Day 14: सलमान खान ने पड़ोसियों के बजा दिए बारह, 2 कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 'वींकेड का वार' एपिसोड में शिवानी दुर्गा घर से बाहर होने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं. साथ ही सलमान खान ने घरवालों के बारह बजाने आए पड़ोसियों के ही बारह बजा दिए. पड़ोसियों के कहानी वाली टास्क में फेल हो जाने के बाद सलमान खान घरवालों को एक खास पावर दी. इस पावर का इस्तेमाल करते हुए घरवालों ने एक पड़ोसी को घर से बाहर कर दिया है.
'वींकेड का वार' एपिसोड की शुरुआत 'सुल्तानी अखाड़े' से हुई. इस बार अर्शी खान का मुकाबला अपनी पुरानी दोस्त शिल्पा शिंदे से थे. इस मुकाबले की शुरुआत से ही घरवाले शिल्पा शिंदे का साथ देते हुए दिखाई दिए. लेकिन अर्शी खान ने भी मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए दो बार शिल्पा को रिंग से बाहर फेंक दिया और 4-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
शो में सलमान खान की पत्नी का किरदार निभा रही 'पिंकी पड़ोसन' ने भी स्टेज पर एंट्री ली. 'पिंकी' ने सलमान खान से घरवालों की शिकायत की और कहा कि ये लोग मुझे सोने ही नहीं देते. उन्होंने कहा, ''जब देखो यही बात कहते हैं कि सिर फोड़ देंगे या फिर औकात में रहो.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
'वीकेंड का वार' एपिसोड में मशहूर टीवी अभिनेता रवि दुबे और रित्विक धनजानी की स्पेशल गेस्ट के तौर पर एंट्री हुई. इन दोनों अभिनेताओं ने घरवालों को टास्क दिया, ''हम लोग आपके यहां दिवाली की शॉपिंग करने आएं हैं और आप लोगों को हमारे सामने सामान बेचकर दिखाना है.'' इस टास्क में कुछ घरवालों को ही प्रोडक्ट बनाकर बेचने का टास्क का दिया गया. अर्शी खान अपने प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट बनीं.
इसके बाद विकास गुप्ता ने घर के अंदर आकर हिना खान से अपने बर्ताव पर माफी मांगी. विकास ने कहा, ''हिना आप मेरी दोस्त हैं और मैं सब बातों को भूलाकर आपसे फिर से दोस्ती करना चाहता हूं.''
घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुईं शिवानी दुर्गा का 'बिग बॉस' सीजन 11 का सफर इस हफ्ते खत्म हो गया. शिवानी को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले. इसके बाद सलमान खान ने पड़ोसियों के अपनी टास्क में फेल होने की वजह से घरवालों को एक खास पावर दी.
सलमान खान ने घरवालों से कहा कि आप लोगों को तय करना है कि कौन सा पड़ोसी इस घर में रहना डिजर्व नहीं करता है. घरवालों ने आपसी सहमति से लुसिंड़ा को घर से बाहर करने का फैसला किया. शिवानी और लुसिंडा के घर से बाहर जाने के बाद अब घर में 14 सदस्य बचे हैं. (All Pictures Credit-Video Shared by Voot)