नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. इस एपिसोड में यह भी साफ हो जाएगा कि किस कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी हो गई है.
बता दें कि इस हफ्ते हिना खान को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते आकाश ददलानी, अर्शी खान या फिर पुनीश शर्मा में से किसी एक कंटेस्टेंट्स की घर से छुट्टी हो सकती है.
एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ ने कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेशन के बाद एक पोल करवाया है. इस पोल में फैंस के पूछा गया कि किस कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाना चाहिए. पोल के रिजल्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 35 फीसद लोग चाहते हैं कि पुनीश शर्मा घर से बाहर होने चाहिए. जबकि विकास गुप्ता को सबसे कम 4 फीसद लोगों ने घर से बाहर निकालने के लिए वोट किया है. अगर बात शिल्पा शिंदे की करें तो 7 फीसद लोग चाहते हैं कि उन्हें घर से बाहर जाना चाहिए.
बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया के बारे में बात करने के चलते शिल्पा, विकास, आकाश, लव, प्रियांक, अर्शी और पुनीश को नॉमिनेट कर दिया था. बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले उसके बारे में बात करना नियमों के खिलाफ है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: Bigg Boss 11: fans want to send Punish Sharma out of the house
Read all latest Television News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.