Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में इस टीम ने मारी बाजी, मिल सकता है ये इनाम
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत को 4 हफ्ते होने वाले हैं. सोमवार को नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दिया गया. इस टास्क के दौरान घर के सदस्यों को रेड टीम और ब्लू टीम में बांट दिया गया था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार लग्जरी बजट टास्क ने किस टीम ने बाजी मार ली है.
बिग बॉस ने इस बार के लग्जरी बजट टास्क में घर के सदस्यों को 2 टीमों में बांट दिया था. ब्लू टीम में आकाश, पुनीश, बंदगी, अर्शी, सपना, ज्योति और विकास को रखा गया था. जबकि रेड टीम में हिना, शिल्पा, हितेन, बेनफशा, महजबीं, पूजा, सब्यसांची थे.
इस टास्क के दौरान घर के गॉर्डन एरिया को जंगल में तब्दील कर दिया गया था. साथ ही बिग बॉस ने कहा था कि जिस भी टीम के सदस्य ज्यादा देर तक घर के बाहर रोकने में कामयाब होंगे वह टीम टास्क जीतने में कामयाब होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
टास्क की शुरुआत में ही बंदगी कालड़ा और हिना खान ने जबरदस्त लड़ाई हुई. घरवालों के दखल के बाद हिना और बंदगी को शांत करवाया गया. आकाश ने भी इस टास्क के दौरान पूजा को अपने पाले में लेने की पूरी कोशिश की.
आज के प्रोमो में दिखाया गया है पूजा सबसे पहले घर के अंदर चली जाती हैं. पूजा के जाने के बाद रेड टीम का एक सदस्य कम हो जाता है और टास्क पूरा होने पर वह ब्लू टीम से हार जाते हैं. अगर बिग बॉस ने टास्क जीतने पर कोई बदलाव नहीं किए तो इस बार ब्लू टीम के मेंबर्स को कैप्टन बनने का मौका मिलेगा.