गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने पेपर लीक होने के बाद दो पेपर निरस्त कर दिए और इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस मामले पर ध्यान देने के लिए चिट्ठी भी भेजी हैं, जहां पेपर लीक हुए थे. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि जो दो पेपर कैंसल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन पेपर की परीक्षा की तिथियों के बारे में 19 अप्रैल को फैसला किया जाएगा.
Maths & Sociology papers went viral & as a result, we postponed papers. This is technically not a paper leak as exam for the paper which went viral wasn't held. High power committee has been set up in university for investigation: Harsh Kumar Sinha, PRO, #Gorakhpur University. pic.twitter.com/EGwtYau7Ip
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2018
सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुए थे पेपर
बता दें कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बीए और बीएससी फर्स्ट ईयर के मैथ्स के पेपर और बीए सेकेंड ईयर के सोशल साइंस के पेपर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन दोनों की परीक्षा आज होनी थी. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद प्रतिकुलपति एसके दीक्षित की अगुवाई में एक समिति गठित की गई जिसकी जांच में पाया गया कि मैथ्स का पेपर लीक हुआ है जबकि सोशल साइंस का पेपर वास्तविक पेपर से मेल नहीं खाता है.
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App
Web Title: DDU Gorakhpur University two papers leak on social media administration cancelled the exams
Read all latest Uttar Pradesh News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.